ठंड से बचाव के लिए संसदीय सचिव ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला हॉस्पिटल महासमुंद में जरूरतमंदों व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया।
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला हॉस्पिटल महासमुंद में जरूरतमंदों व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया।
आज शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला हॉस्पिटल महासमुंद पहुंचे। जहां जरूरतमंदों व असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा भी की। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचाने उनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों भी शनि मंदिर के पास व वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों को कंबल विततिर किया गया था। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ एआर वर्मा, लोमेश चंद्राकर, कौशल पटेल आदि मौजूद रहे।