Raipur Breaking : राजधानी में खपाए जा रहे थे ब्रांडेड कंपनियों के नकली इंजन आयल, लाखों का माल जब्त…
राजधानी में अलग-अलग कंपनियों के नकली इंजन आयल तैयार कर बिक्री की जा रही थी.
रायपुर। राजधानी में अलग-अलग कंपनियों के नकली इंजन आयल तैयार कर बिक्री की जा रही थी. इसका भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. मिली जानकारी के अनुसार स्पार्क कंपनी,हीरो कंपनी,सुपर बाजाज, एक्टोल कंपनी, ब्रोशर कंपनी का फर्जी स्टिकर लगाकर ऑयल तैयार किया जा रहा था. इस मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नकली इंजन आयल को असली बताकर बिक्री किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने संचालक आरोपी राकेश पिंजवानी को गिरफ्तार किया है. जब्त माल की कीमत 4 लाख 83 हजार बताई जा रही हैं. इस मामले में खमतराई पुलिस कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
वही इस मामले में यह भी जानकारी मिल रही है कि खाद्य एवं पुलिस विभाग से सांठगांठ के बाद फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. जब इलाके में इसकी हल्ला हुई तब पुलिस द्वारा दबिश देकर इस मामले में कार्यवाही हुई.यह भी आशंका जताया जा रहा है कि इस कारनामे की जानकारी खाद्य एवं पुलिस विभाग को पहले से थी. न जाने राजधानी में अब तक कितने का माल खप चूका होगा।