इस यूनिवर्सिटी के 48 से ज्यादा स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव, अब होंगे ऑनलाइन एग्जाम
APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) 2021-22: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर, बीटेक और बीफार्मा कोर्सेस के थर्ड सेमेस्टर के अलावा अन्य कक्षाओं के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट को ऑनलाइन कर दिया गया है।
नई दिल्ली। APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) 2021-22: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर, बीटेक और बीफार्मा कोर्सेस के थर्ड सेमेस्टर के अलावा अन्य कक्षाओं के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट को ऑनलाइन कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट 14 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक होंगे। एग्जाम के रिजल्ट को भी ERP पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।
कोरोना के चलते कई कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। वहीं मंगलवार को AKTU में 4 दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स के संक्रमित पाए जाने की खबरें सामने आई हैं। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को रोकने के आदेश दिए गए हैं। यहां एग्जाम 18 जनवरी 2022 से शुरू होने वाले थे, अब एग्जाम ऑनलाइन मोड में संपन्न करवाए जाएंगे।