BIG BREAKING : राजधानी में ओमिक्रॉन की एंट्री, 4 मरीजों की हुई पुष्टि
राजधानी में कोरोना की तीसरी लहार का संक्रमण बढ़ रहा है।
रायपुर। राजधानी में कोरोना की तीसरी लहार का संक्रमण बढ़ रहा है। रायपुर में रायपुर के चार लोगों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। उनमें से दो तो यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे।वही दो यही इसकी चपेट में आये है।
छत्तीसगढ़ के एपिडेमिक कंट्रोल विभाग के डाइरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, हमने जिन लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट आई है। उनमें ओमिक्रान वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है। सभी रायपुर के हैं। इनमें से दो की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे लोग UAE-दुबई से वापस लौटे थे।
यहां जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। दूसरे दो लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वे लोग यहीं ओमिक्रान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
बता दे कि ओमीक्रॉन की पहचान के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा जाता है। हर जिले से कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल लोगों में से 5% के नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जाते हैं।