CG Breaking: गंगालूर एरिया कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट, मिलिशिया कमांडर की जनअदालत लगाकर हत्या की बात की कबूल
नक्सलियों ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी की है
बीजापुर। नक्सलियों ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। 29 दिसंबर को मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू की जनअदालत लगाकर हत्या की बात कबूल की है।
पुलिस का एजेंट बनकर काम करने, बहन के साथ शारिरिक संबंध बनाने और आत्मसमर्पण करने की तैयारी का आरोप लगाया। 3 ग्रामीणों की नहीं बल्कि एक ही माओवादी की हत्या करने का दावा किया।