December 28, 2024

गांजा तस्करी के अंतर्राज्जीय गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी बीना नंबर प्लेट लगाकर लग्जरी गाडी मे करते थे गांजा तस्करी

0
IMG-20201006-WA0011

संवाददाता -कामिनी साहू  

 राजनांदगांव –  शहर के मोहरा शिवनाथ नदी के पास मुखबिर के सूचना पर चार पहिया.गाडी के चेंकिग के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करते 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 25 हजार कीमत के गांजा और तस्करी मे उपयोग कर रहे 02 लग्जरी कार को बरमद करने मे बसतपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है।
 राजनांदगांव पुलिस मादक पदार्थ गांजा ,शराब की बिक्री एंव परिवहन पर अंकुश लगाने टीम तस्करों पर लगातार नजर बनाई रखी हुई है एंव मुखबिर भी लगाकर रखे है इसी कडी मे रात को मुखबिर के द्धारा सूचना मिली थी की 02 लग्जरी कार उडीसा से राजनांदगांव की गांजा परिवह कर मध्यप्रदेश ले जा रहे है।  जिस पर राजनांदगांव पुलिस ने मोहरा शिवनाथ नंदी के पास अलग – अलग टीम बनाकर नाकेबंदी कर रखी थी और नाकेबंदी मे लगी टीम उडीसा के तरब से आ रही हर.गाडी की चेंकिग कर रही थी। वही चेंकिग के दौरान बीना नंबर के 02 लग्जरी कार संदिग्ध गतिविधियां के साथ – साथ आ रहे थे और पुलिस की चेंकिग देखकर गाडी आगे निकाल रहे थे जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार को रोककर गाडी की डिक्की खोलकर.चेंकिग किया गया ।जिस पर भारी मात्रा मे गांजा रखा पाया और कार मे सवार महेंद्र विश्वकर्मा 38 वर्षीय देवरी थाना रायसेन मध्यप्रदेश, अजय लोधी 26 वर्षीय देवरी जिला रायसेन मध्यप्रदेश , कमलेश सूर्यवंशी 32 वर्षीय खुरमुरु थाना उदयपुरा जिला रायसेन मध्यप्रदेश,शिवकुमार रघुवंशी 29 वर्षीय अहमदपुर थाना बरेली जिला रायसेन मध्यप्रदेश , इरफान खान 21 वर्षीय खरगोन थाना बरेली जिला रायसेन मध्यप्रदेश ने पुछताछ मे बताया की गांजा को उडीसा से मध्यप्रदेश बेचने अवैध रूप से तस्कर कर रहे थे। पाँचो आरोपियों  से 6 लाख 25 रूपये कीमत की 125 किलो गांजा सहित चार पहिया वाहन.स्वीप्ट डिजायर और अल्टो कार को बरामद कर गांजा के अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकडने मे पुलिस ने एक बडी सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed