प्रदेश में कोरोना विस्फोट, आज 700 के करीब मिले मरीज, रायपुर में 200 से अधिक मिले केस, देखें जिलेवार आंकड़े…
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज प्रदेश में सबसे अधिक मरीज पाए गए है। प्रदेश में आज कोरोना के 27 हज़ार 646 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से प्रदेश भर में कुल 698 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 1942 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुँच गई है. वहीं 29 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं. इसके साथ ही एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. वहीं रायपुर जिले में सर्वाधिक मरीज मिले हैं, रायपुर हॉट स्पॉट एरिया बना हुआ है। आज रायपुर में 222 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
आज पाए गए मरीज के बाद प्रदेश में अब तक 10 लाख 9 हजार 454 कोरोना मरीज पाए गए हैं और 9 लाख 93 हजार 911 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 13601 है.