एसएसपी रायपुर ने जारी किए वर्ष 2021 में हुए अपराध के आंकड़े, अपराध नियंत्रण पर हुई प्रभावी कार्रवाई
राजधानी पुलिस ने वर्ष 2021 में दर्ज अपराध और कार्रवाई का ब्योरा जारी किया।
रायपुर। राजधानी पुलिस ने वर्ष 2021 में दर्ज अपराध और कार्रवाई का ब्योरा जारी किया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को सारी जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2021 में हत्या के 256 केस दर्ज हुए। हत्या के प्रयास 63 मामले दर्ज हुए। वहीं डकैती के 7 मामले, लूट के 73 मामले, चोरी के 1462, नकबजनी के 514, बलवा के 60, 214 मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज हुए। इसके साथ ही सट्टे के 653, जुआ के 406 मामले हुए। आबकारी के 1864 मामलों में कार्रवाई हुई।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जिले में हुक्का के बड़े प्रकरण दर्ज हुए है। 80 से 90 लाख तक की जब्ती हुई है। ndps के 184 केस हुए हैं जिसमें गांजे के प्रकरण ज्यादा हैं।
ऑनलाइन मंगाए गए चाकू की बड़ी संख्या में जब्ती हुई है। इसके साथ ही अन्य प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।