बड़ी खबर: ठेकेदार ने छत्तीसगढ़ के 13 आदिवासी मजदूरों को बनाया था बंधक, पुलिस ने सकुशल वापस पहुँचाया घर…
कवर्धा जिले के लगभग 10 आदिवासी मजदूर और प्रदेश के 3 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था
कवर्धा- कवर्धा जिले के लगभग 10 आदिवासी मजदूर और प्रदेश के 3 मजदूरों को ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद परिजनों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्हें सकुशल वापस लाने की अपील की गई थी..
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीम गठित कर मजदूरों को वापस लाने की तैयारी की. जहां कुकदूर पुलिस ने मजदूरों को महाराष्ट्र सोलापुर जिले से ठेकेदार के द्वारा कृषि कार्य के लिए उन्हें सोलापुर लेकर गया था. तभी कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के प्रयास से गुरुवार के देर शाम उन्हें वापस लाने में कुकदूर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।