BREAKING: कालीचरण माहाराज को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, बड़ी संख्या में समर्थक लगा रहे नारे, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
कालीचरण माहाराज को लेकर रायपुर पुलिस कोर्ट पहुँच चुकी है।
रायपुर। कालीचरण माहाराज को लेकर रायपुर पुलिस कोर्ट पहुँच चुकी है। कालीचरण को सिविल जज चेतना ठाकुर के समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं कोर्ट परिसर के पास उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुँच गए हैं और वे कालीचरण माहाराज के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि रायपुर पुलिस ने गुरुवार कि सुबह तड़के मध्य प्रदेश के खजुराहो में दबिश देकर कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया था । जिसके बाद दोपहर से पहले ही पुलिस कालीचरण महाराज को लेकर रायपुर के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने कहा था कि आरोपी के गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। इस लिहाज से कालीचरण माहाराज को आज ही कोर्ट में पेश किया गया है।
कोर्ट परिसर में गरम माहौल को देखते हुए कोर्ट परिसर के अंदर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट परिसर में लगातार नारेबाजी का दौर चल रहा है। कोर्ट परिसर में अब गहमागहमी का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके साथ साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।