BREAKING: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अधिकारी गिरफ्तार, इससे पहले किया गया था निलंबित
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले निलंबित खाद्य अधिकारी संजय दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले निलंबित खाद्य अधिकारी संजय दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गंज थाने में संजय दुबे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था
बता दें कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर कालीचरण महाराज के द्वारा विवादित बयान दिया गया था , जिसके बाद अधिकारी संजय दुबे ने भी महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने उसे निलंबित कर दिया था.
गौरतलब हो कि रविवार को रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब यह एक नया मामला सामने आया है. जिसमें रायपुर जिला में पदस्थ संजय दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी ने अभद्र टिप्पणी की है. जिस पर संचालक ने कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए सहायक खाद्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.