आयुष अमृततुल्य चाय दुकान में मिली गंदगी, निगम ने वसूला जुर्माना
नगर निगम रायपुर द्वारा लगातार दुकानों में गंदगी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. जहाँ आज जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाले आयुष अमृततुल्य चाय दुकान में गंदगी मिलने पर चालान काटी गई है और कड़ी चेतावनी भी दी गई है.
रायपुर। नगर निगम रायपुर द्वारा लगातार दुकानों में गंदगी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. जहाँ आज जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाले आयुष अमृततुल्य चाय दुकान में गंदगी मिलने पर चालान काटी गई है और कड़ी चेतावनी भी दी गई है.
बता दें कि आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत आने वाले मोवा मुख्य मार्ग में जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता हरेंद्र कुमार साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की स्थल पर उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत गंदगी मिलने पर सम्बंधित आयुष अमृततुल्य चाय दुकान के संचालक को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए उनसे 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया.