कालीचरण बाबा की गिरफ्तारी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया पलटवार…
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा बयान जारी किया है.
रायपुर।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा बयान जारी किया है. गृह मंत्री ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर आपत्ति उठाई है. उन्होंने कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी पर हमें आपत्ति है. मध्य प्रदेश पुलिस को बगैर जानकारी दिए गिरफ्तारी करना गलत है. मैंने मध्यप्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसे लेकर बात करें।
आगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह आपत्तिजनक है, हमें तरीके पर आपत्ति है. इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना था. मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को तत्काल छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने, विरोध दर्ज करने और स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का गिरफ्तारी करने का तरीका गलत है, जानकारी देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो नोटिस देकर भी बुला सकती थी।
वहीं इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कालीचरण को सुबह 4 बजे पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। और उसे रायपुर लाया जा रहा .है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री भी महात्मा गांधी के सामने झुकना शुरू कर दिए हैं. राजनीति में भी उनका नाम आगे लेकर चलना शुरू कर दिए हैं। उनके नाम का अनुसरण करके राजनीति करना चालू कर दिए हैं. इस मसले पर माननीय गृह मंत्री को इस प्रकार की बात नहीं कहनी चाहिए. ऐसा मेरा मानना है. किस नजरिए से उन्होंने यह कहा वह नर्रोत्तम मिश्र ही जाने