बोतल में नहीं दिया पेट्रोल, तो पंप कर्मियों की कर दी जमकर धुनाई, CCTV में कैद हुई युवक की गुंडागर्दी
जिले में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर सरेराह गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो सामने आया है
बिलासपुर। जिले में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर सरेराह गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। CCTV कैमरे में युवक पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमला करते और तोड़फोड़ करते नजर आ रहा है। इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
नेहरू चौक स्थित राजेश सर्विस स्टेशन में सोमवार की रात करीब 9.15 बजे एक युवक बॉटल लेकर पेट्रोल खरीदने पहुंचा। इस दौरान कर्मचारियों ने उसे बॉटल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक डंडा लेकर आ गया और गुंडागर्दी करते हुए उत्पात मचाने लगा।
उसने डंडे से बाइक में तोड़फोड़ करते हुए वह मैनेजर चेंबर के चेंबर में घुस गया। कर्मचारियों के मन करने पर उसने धौंस दिखाते हुए डंडे से हमला कर दिया। शहर के मुख्य चौराहे पर युवक के दबंगई दिखाने की इस घटना की सूचना कर्मियों ने पुलिस को दी। लेकिन, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची युवक वहां से भाग निकला था। इस मामले की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने चांटापारा निवासी लवी यादव को पकड़ लिया है।
CCTV फुटेज देखने के बाद हरकत में आई पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब पंप कर्मचारियों ने वहां लगे CCTV कैमरे दिखाए। पुलिस ने फुटेज की जांच की, तब युवक सरेराह गुंडागर्दी करते नजर आ रहा है। इसके बाद हरकत में आए TI शनिप रात्रे ने अपनी टीम को आरोपी युवक की पहचान कर पतासाजी करने के निर्देश दिए। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस उसे पकड़ लिया।