क्रिकेटर अमित मिश्रा के घर घुसकर पड़ोसियों ने की मारपीट, माता-पिता और पत्नी सहित पांच लोग अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ के रणजी क्रिकेट टीम खिलाड़ी अमित मिश्रा के घर घुसकर पड़ोसियों ने हमला कर दिया है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रणजी क्रिकेट टीम खिलाड़ी अमित मिश्रा के घर घुसकर पड़ोसियों ने हमला कर दिया है। युवकों ने अमित मिश्रा के माता-पिता, भाई-बहन और पत्नी से मारपीट की है। इस हमले परिवार के सभी लोगों को चोटें आईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है। हमले के समय खिलाड़ी अमित मिश्रा बाहर खेलने गए हैं, घटना की सूचना पर आज लौट रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी रणजी प्लेयर अमित मिश्रा के घर की है। यहां सोमवार को अमित मिश्रा के पड़ोसी गंगाधर मिश्रा अपने घर की पुताई करा रहे हैं। तभी गंगाधर मिश्रा उनके घर पहुंचा और उसने अमित के पिता चंद्रिका प्रसाद से कहा कि उनके घर की तरफ की दीवार पर पुताई कराना है। इस पर चंद्रिका प्रसाद ने पूजा, पाठ करने और घर का कामकाज निपटाने के बाद पुताई करने की बात कही।
आरोप है कि मना करने पर गंगाधर मिश्रा, उनका भाई, दो बेटे और अन्य दोस्त उनके घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद ए सभी मिलकर अमित के परिवार वालों से मार पीट करने लगे। हमले में चंद्रिका प्रसाद के साथ ही शशि, प्रतिमा, हितेश, मंजू, अल्का गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान इस प्रकरण में धारा 307 जोड़कर कार्रवाई की जाएगी।