December 23, 2024

कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस आज, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण कर संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को किया संबोधित…

0

देश की बड़ी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का आज 137वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस पर कांग्रेस के सभी जिला कार्यालयों में आयोजन किया गया है.

WhatsApp-Image-2021-12-28-at-11.33.01-AM-780x405

रायपुर– देश की बड़ी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का आज 137वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस पर कांग्रेस के सभी जिला कार्यालयों में आयोजन किया गया है. आज कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 137 वां स्थापना दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कार्यालय पहुंच ध्वजारोहण किया. सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार संगठन ढांचा को कैसे मजबूत किया जा सके, पार्टी को कैसे विस्तार किया जा सके, इसे लेकर कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को संबोधित किया.इस दौरान कांग्रेस के कई पीसीसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.


झंडा फहराते हुए सोनिया गांधी के हाथों में गिरा पार्टी ध्वज…

सुबह करीब 9:30 बजे नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस का झंडा फहराने के दौरान झंडा नीचे गिर गया। हालांकि,थोड़ी देर बाद फिर पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ पार्टी ध्वज फहराया गया.


सोनिया गांधी ने पार्टी स्थापना दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति को मिटाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, “देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. लोकतंत्र व संविधान को दरकिनार किया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed