चोरी का सामान बेचते आदतन चोर गिरफ्तार, 8 चोरियों का हुआ खुलासा
रायपुर और दुर्ग में सूने घरों की रेकी कर ताला तोड़कर चोरी करने के आरोपित निगरानी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर। रायपुर और दुर्ग में सूने घरों की रेकी कर ताला तोड़कर चोरी करने के आरोपित निगरानी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली रायपुर (RAIPUR NEWS) के वीरभद्र नगर निवासी आरोपित जगदीश पनका रायपुर के कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज है। चोरी के सामानों के साथ पकड़ा गया आरोपित जगदीश ने पूछताछ में बताया कि रायपुर के टाटीबंध, आमानाका, नंदनवन सहित दुर्ग के अहिवारा, भिलाई एवं अमलेश्वर में चोरी की घटनाओं में शामिल था।
35 घटनाओं में जा चुका जेल
टिकरापारा थाने (RAIPUR NEWS) की पुलिस ने बताया कि आरोपित जगदीश पनका पहले ही चोरी की 35 घटनाओं में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद दोबारा से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने आरोपित के पास से पांच तोला सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी के जेवर बरामद किया है। पुलिस ने बरामद जेवरों को जिनके घर से चोरी हुआ है, उनकी पहचान के बुलाया है।
इन्होने की थी शिकायत
टिकरापारा (RAIPUR NEWS) के मुठपुरैना निवासी भगवती प्रसाद वर्मा ने टिकरापारा थाने में 2 अगस्त को बंद घर में सोने, चांदी के जेवर, नकदी रकम एवं एक मोबाइल गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मुखबिर को आरोपित को पकड़ने के लिए लगाया था। टिकरापारा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति सोने-चादी के जेवरों को बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जेवरों को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित को पकड़ने में थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक लालमन साव, साइबर सेल से सहायक निरीक्षक किशोर सेठ, प्रधान आरक्षक इरफान खान, आरक्षक आलम बेग एवं हिमांशु राठौड़ थे।