नहीं रहे उत्तर विधायक के भाई गुरमीत जुनेजा, हार्ट अटैक से निधन
छत्तीसगढ़ के विधायक कुलदीप जुनेजा के भाई गुरमीत सिंह जुनेजा का आज हृदयाघात से निधन हो गया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधायक कुलदीप जुनेजा के भाई गुरमीत सिंह जुनेजा का आज हृदयाघात से निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह क़रीब 5.30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।
गुरमीत सिंह की अंतिम यात्रा आज 26 दिसंबर को शाम 4.30 बजे उनके निवास स्थान से देवेंद्र नगर शमशान घाट के लिए निकलेगी। वे विधायक कुलदीप जुनेजा एवं भूपेंद्र जुनेजा के छोटे भ्राता तथा अनीश जुनेजा एवं हर्षित जुनेजा के पिता थे।