December 23, 2024

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से फिजियोथैरेपी के छात्रों ने की मुलाकात

0

फिजियोथैरेपी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा के बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर मिले आश्वासन पर तत्काल 14 दिन से चल रहे आंदोलन को खत्म करने का निर्णय लिया.

1437702-untitled-9-copy

रायपुर। फिजियोथैरेपी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा के बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर मिले आश्वासन पर तत्काल 14 दिन से चल रहे आंदोलन को खत्म करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही 27 दिसंबर से सारी कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी, साथ ही इंटर्नशिप सेवाएं भी बहाल होंगी.

फिजियोथैरेपी के छात्र अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 14 दिनों से आंदोलन कर रहे थे. इसमें छात्रावास भवन की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने देवेंद्र नगर में छात्रावास के लिए आबंटित भूमि पर कागजी करवाई के उपरांत तत्परता से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके अलावा ओपीडी के कम जगह से होने वाली परेशानी के निदान हेतु ओपीडी को शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया.

  1. छात्रावास भवन की सुविधा –
    छात्रावास भवन के निर्माण के लिए भूमि आबंटन हेतु मंत्री जी के कहने पर कलेक्टर रायपुर द्वारा देवेंद्र नगर में भूमि आबंटित की गई एवम कागजी करवाई के उपरांत तत्परता से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
  2. फिजियोथेरेपी बाह्य रोगी विभाग –
    ओपीडी के कम जगह से होने वाली परेशानी के निदान हेतु ओपीडी को शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया ।
  3. इंटर्नशिप स्टाइफंड राशि में वृद्धि –
    बीपीटी स्टाइफंड की फाइल आवश्यक सुधार उपरांत पुनः वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर अग्रेषित किया गया है । जिसको वित्त विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर लागू किया जाएगा ।
  4. स्नातकोत्तर ( एमपीटी ) पाठ्यक्रम संचालन –
    तत्काल में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक संसाधन के अभाव के कारण संचालन करना उचित नहीं है, अतः सारे संसाधनों की पूर्ति के बाद भविष्य में एमपीटी पाठ्यक्रम के संचालन की योजना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed