December 24, 2024

मुख्यमंत्री के आदेश का दिखा असर, सडकों पर टीम के साथ उतरें कलेक्टर, जरूरतमंदों को कंबल के साथ चाय बिस्किट भी बांटे…

0

इन दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

WhatsApp-Image-2021-12-22-at-9.24.56-AM-780x405

सूरजपुर– इन दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश भर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टरों को अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल बांटने के आदेश दिए हैं.


वही मुख्यमंत्री के आदेश का असर सूरजपुर में दिखने लगा है. जहाँ बीती देर रात सूरजपुर कलेक्टर अपने जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत CEO के साथ सड़को पर निकल पड़े, जहां उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे..कलेक्टर कम्बल के साथ साथ सड़को और सार्वजनिक जगहों पर मिले लोगों को अपने घर से लाए बिस्किट और साथ में चाय भी पिलाया…


कलेक्टर सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे जहां खुले आसमान के नीचे ठंड से बचने अलाव तापते लोगों को कम्बल बांटा. कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूरे जिले में अलाव जलाने के साथ ही कम्बल बांटा जा रहा है तो वहीं ठंड में कलेक्टर के हांथो कम्बल पाकर लोग खुश नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed