मतदान के बीच हुआ जमकर बवाल, बूथ में घुसकर निर्दलीय प्रत्याशी ने किया हंगामा…
छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव आज हो रहे हैं. जहां आज सुबह 8 बजे से ही मतदाता वोट करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं.
भिलाई– छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव आज हो रहे हैं. जहां आज सुबह 8 बजे से ही मतदाता वोट करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. मतदान जारी है, इस बीच भिलाई क्षेत्र से खबर आई है. जहां मतदान के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जमकर हंगामा किया है.
बता दें एक निर्दलीय प्रत्याशी पोलिंग बूथ में घुसकर वोटरों से वोट की अपील करने लगा. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद वहां हंगामा बढ़ गया। घटना भिलाई नगर के वार्ड क्रमांक 54 सेक्टर 1 की है। जहां निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज खान बूथ में जबरदस्ती घुस गया. जिसके बाद वहां बवाल मच गया. मौके पर मौजूद टीआई बृजेश कुशवाहा और सीएसपी जोशी ने दल- बल का प्रयोग करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को नियम कायदा समझाया और मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे से बाहर भेजा. जिसके बाद माहौल शांत हुआ. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
बैलेट पेपर पर वोटरों ने जताई आपत्ति…
भिलाई नगर निगम के रामनगर के मतदान केंद्र में आज सुबह वोटिंग के दौरान वोटरों ने बैलेट पेपर पर आपत्ति जताई है. वही वोटरों का कहना है कि बैलेट पेपर में ठप्पा लगाने से पहले उनसे साइन लिया जा रहा है. वही क्रमांक बैलेट पेपर पर भी डाला हुआ है. इससे मतदान गोपनीय नहीं रह पाएगा. इसकी शिकायत पर मतदान केंद्र के अधिकारियों ने इसकी जानकारी ऊपर उच्च अधिकारियों को भेज दी है.