नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, ठंड से ठिठुरे मतदाता, धीमी शुरुआत…
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। हालांकि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर मतदान पर भी नज़र आ रहा है। अच्छी ठंडी और कई स्थानों पर कोहरे की स्थिति के बीच आहिस्ते आहिस्ते मतदाता पोलिंग बूथ में पहुँच रहे है।
आयोग ने प्रदेश के नगर पालिकाओं अर्थात् नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद् तथा नगर पंचायतों के 10 जिलों (रायपुर, दुर्ग, राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर) में आम निर्वाचन तथा प्रदेश के 11 जिलों (रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा एवं कांकेर) में उप निर्वाचन की की थी, जहां आज मतदान किए जा रहे है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन सपन्न कराने हेतु आयोग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।
सूबे के 15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन एवं 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जा रहा है। प्रदेशभर के नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 3,87,530 पुरूष मतदाता, 3,90,843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7,78,420 मतदाता एवं उप निर्वाचन में 13,225 पुरूष मतदाता, 13,668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 26,896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे।
आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 1,000 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 37 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जहां सुचारु रूप से मतदान प्रक्रिया जारी है।
बिरगांव में भी दिखा ठंड का असर
इधर राजधानी रायपुर से जुड़े नगर पालिक निगम बीरगांव के 40 वार्डों के लिए 36799 महिला तथा 43627 पुरूष एवं 15 अन्य सहित कुल 80441 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंगबूथ पर पहुँच रहे है। हालांकि यहां राज्य के दीगर निकायों की तरह ही ठंड का असर देखने को मिल रहा है।
वहीं रायपुर जिले के ही नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 राधाकृष्ण वार्ड के उप निर्वाचन हेतु 546 महिला तथा 545 पुरूष मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हौ। रायपुर जिले के इन दोनों क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।