December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में बढ़ा omicron का खतरा, विदेश से प्रदेश लौटे दंपती मिले संक्रमित, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

0

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के खतरे के बीच बिलासपुर में विदेश से लौटा दंपती कोरोना पॉजिटिव मिला है।

navbharat-times-5

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के खतरे के बीच बिलासपुर में विदेश से लौटा दंपती कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह पिछले दिनों UAE (United Arab Emirates) से वापस आया है। इधर, दो दिन के भीतर अमेरिका, जापान, फ्रांस, बांग्लादेश, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और जर्मनी से 19 लोग बिलासपुर पहुंचे हैं। इस प्रकार जिले में विदेशों से आने वालों की संख्या यहां बढ़कर 193 हो गई।

ये सभी 193 लोग स्वास्थ्य विभाग (health Department) की निगरानी में हैं। सभी को होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।


ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग (health Department) सजग है और विदेश से पहुंचने वालों को लगातार निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनका RTPCR कराया जा रहा है। दरअसल, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। ओमिक्रॉन के दहशत के बीच विदेश से आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

जांच के लिए भेजा गया दंपत्ति का सैंपल

दो दिन पहले गोल बाजार क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी UAE से लौटे हैं। दोनों का RTPCR टेस्ट कराया गया था। शनिवार को दोनों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। तत्काल उनका जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed