अमरटापू पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, संत बाबा घासीदास जयंती पर की पूजा अर्चना
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली के अमरटापू में पहुंचकर संत बाबा घासीदास की जयंती पर पूजार्चना की।
मुंगेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली के अमरटापू में पहुंचकर संत बाबा घासीदास की जयंती पर पूजार्चना की। सीएम भूपेश ने इस दौरान प्रदेश के खुशहाली और समृद्धि के साथ शान्ति की कामना की। सीएम भूपेश के साथ इस दौरान मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “उन्होंने कहा कि मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन अनुकरणीय है। हम सभी को उनके बताए ’मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए।”
आगे उन्होंने कहा कि “गुरू गुरुघासीदास जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया।
बाबा गुरू घासीदास जी के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। बाबा गुरू घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की।”