कांग्रेस सरकार के तीन साल पर नेताप्रतिपक्ष कौशिक का तंज़, ढपोरशंख है ये सरकार
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तीखा हमला बोला है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तीखा हमला बोला है। मीडिया से चर्चा करते हुए धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार को ढपोरशंख सरकार कहा है।
कौशिक ने मीडिया से सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल में 51 हज़ार करोड रुपए का कर्जा सरकार ने लिया है।
इन 3 वर्ष में 15 हज़ार करोड रुपए केवल ब्याज के रूप में राशि की अदायगी सूबे की सरकार ने की है। वहीं मूल धन के रूप में केवल 8 हज़ार करोड रुपए की राशि पटाई गई है।
सरकार के वादों की खुली पोल-कौशिक
कौशिक ने सरकार के वादों की पोल खुलने की बात कहते हुए आगे बढ़कर कहा कि “बिजली बिलों के लिए उन्होंने कहा था कि बिजली बिल हाफ किए है। 8 सौ करोड रुपए इन्होंने बिजली बिल में हाफ किया है, और 1 हज़ार करोड रुपए इन्होंने प्रदेश की जनता से बिजली का बिल वसूल किया है।
तो यह जितने वायदे किए है, इनके वायदों की पोल अब खुलने लगी है। वास्तविक में यह सरकार ढपोरशंख सरकार है, काम के नहीं केवल नाम के हैं। धरातल में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है और इस प्रकार से लोगों को छलने का ये काम सरकार को बंद करना चाहिए।”