मुख्यमंत्री ने कहा- झीरम घाटी की घटना के बाद मौत से भी डर नहीं लगता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जब मैं राजनीति में आया था तब यह सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जब मैं राजनीति में आया था तब यह सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना है। जनता की हक की लड़ाई लड़ना है, भारतमाता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका जनता ने दिया, यह मेरा सौभाग्य है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहता हूं, डरता तो नहीं हूं। झीरम घाटी की घटना के बाद से तो मौत से भी नहीं डरता। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल क्या है सात साल से हम लोग ढूंढ रहे हैं, पर मिलाता नहीं।
मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में एक निजी चैनल के शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कहते थे कि हमारी जब सरकार बने तो लोगो को लगे कि आम जनता की सरकार है। सरकार पर जनता ने विश्वास किया ओर बंपर जीत 3 चौथाई बहुमत के साथ मिला। कांग्रेस सरकार बनने के बाद सबसे पहले एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय गए। कैबिनेट का पहला फैसला 11 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपये ऋण माफी का था। दूसरा 2500 रुपये धान खरीदी और फिर लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी का फैसला लिया। किसानों का प्रोटेस्ट खत्म नहीं स्थगित हुआ है।
केंद्र सरकार ने अपना विश्वास खो दिया
सवालों के जवा में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है। मोदी सरकार ने हर खाते में 15 लाख देने का वादा किया था, जो जुमला साबित हुआ, 2 करोड़ रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हुआ। इतिहास से सीखना चाहिए, जीना नहीं चाहिए। मैं किसान हूं, मैं जानता हूं। वो दौर था जब फसल एमएसपी से ज्यादा मूल्य पर बिकता था तब सरकार एमएसपी पर खरीदती थी। पीएम आवास योजना पर ये बोले छत्तीसगढ़ के सीएम पीएम आवास योजना पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रही है।
देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे रग-रग में राम बसे हुए हैं। हम गाय के नाम पर वोट नहीं मांगते बल्कि उनके संरक्षण और संवर्धन के कार्य कर रहे है। राम आस्था है वोट मांगने के लिए नहीं. हमने आदिवासियों, किसानो, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है इसलिए छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज देश भर में है। हमारी सबसे बड़ी सफलता है कि अब पत्रकार यहां नक्सलियों से सम्बंधित प्रश्न नहीं करते।
जो काम हमने शुरू किया उसे सफल करेंगे
उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने समृध्द छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था उसे पूरा कर रहे हैं। हमने आदिवासी अंचल में रोजगार दिया, लघु वनोपज में वृद्धि की, समर्थन मूल्य में वृद्धि की, स्वास्थ्य ओर शिक्षा सुविधाओं में वृद्धि की है, उनका विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है। कोई एक शख्स जो देश को सचेत करने का काम कर रहा तो वो राहुल गांधी है। जो काम हमने शुरू किया उसे सफल करना है। गोधन न्याय योजना, गोबर खरीदी कर रहे, 8 लाख टन वर्मी कंपोस्ट समूह की महिलाओं ने बनाया है, अब गोबर से बिजली बना रहे, पेंट बना रहे, गांव को स्वावलंबी बनाना है।