ओमिक्रॉन मरीजों वाले राज्यों से आने वालों की होगी निगरानी; छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री बूस्टर डोज के लिए फिर लिखेंगे चिठ्ठी
छत्तीसगढ़ में केवल विदेश से आने वाले ही नहीं अब ओमिक्रॉन प्रभावित राज्यों दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से आने वालाें की भी निगरानी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में केवल विदेश से आने वाले ही नहीं अब ओमिक्रॉन प्रभावित राज्यों दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से आने वालाें की भी निगरानी की जाएगी। ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के अन्य राज्यों में बढ़ते केस काे देखते हुए नई रणनीति बनाई जा रही है। प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र से ही डेल्टा वैरिएंट की एंट्री हुई थी। वहीं, प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 44 नए मरीज मिल हैं, जिसमें रायपुर के 4 केस शामिल है।
इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों के साथ कोमार्बिडिटी यानी दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाने के लिए फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखेंगे। गौरतलब है कि बूस्टर डोज को लेकर पहले भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख चुके हैं।