December 23, 2024

प्लेसमेंट कैंप का आयोजन आज, कुल 534 पदों पर होंगी भर्ती

0

जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आज रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में कुल 534 पदों की पूर्ति के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

place-3

रायपुर। जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आज रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में कुल 534 पदों की पूर्ति के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इन पदों पर होगी भर्ती

उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र से ब्लूचिप जॉब्स रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस, अलर्ट एसजीएस. प्रा.लिमि., हकदर्शक इंप्रुवमेंट सॉल्युशन्स प्रा.लिमि. एवं जिप्पी हॉयर-रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव (पेटीएम), टेलीकॉलर, एच.आर (महिला), मार्केटिंग मैनेजर (प्रिटिंग कंपनी), सेल्स मैनेजर (ई-कामर्स कंपनी). ड्रायवर, कुक, हॉटल हेल्पर, वेटर, ट्रक डॉयवर, सिक्युरिटी गार्ड, एकाउटेंट, टैलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, एजेन्ट केयर गिवर, डिलिवरी सर्विस आदि के पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नात्तकोत्तर, एम.बी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. वैद्य ड्रायविंग लायसेंसधारी एवं इंटीरियर डिजायनिंग में उत्तीर्ण योग्य अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए वेतनमान 8 हजार से 30 हजार रूपये की मासिक दर पर की होगी।

उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर अपने बॉयोडाटा के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। इस दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए रोजगार मेला में सम्मिलित होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed