रायपुर में पुलिस मुख्यालय का करेंगे घेराव पुलिस परिवार के सदस्य, मांगों को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन
आज पुलिस मुख्यालय का पुलिस परिवार के सदस्य (Police Families Siege in Raipur) घेराव करेंगे.
रायपुर: आज पुलिस मुख्यालय का पुलिस परिवार के सदस्य घेराव करेंगे. अलग-अलग जिलों के तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य आज राजधानी रायपुर में एकजुट होकर अपनी मांग रखेंगे. पुलिस परिवार की मांग है कि निचले स्तर के पुलिस कर्मियों के साथ हो रहा शोषण बंद किया जाए. पुलिस अफसरों की ओर से घरेलू और निजी कार्य कराए जाने वाले अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही वेतन विसंगति दूर करने और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाली सरकारी सुविधा भी दी जाए. पुलिस परिजनों ने मांग कि है कि सप्ताहिक अवकाश देने के लिए समय निर्धारित किया जाए.