December 23, 2024

महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने ही दी थी दर्दनाक मौत, बताई यह वजह

0

जिले में डेढ़ साल पूर्व हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दी है। और महिला के हत्यारे प्रेमी और उसके साथी गिरफ्तार कर लिया है।

hatya-ka-aropi

सरगुजा। जिले में डेढ़ साल पूर्व हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दी है। और महिला के हत्यारे प्रेमी और उसके साथी गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पूर्व हुए महिला हत्या की गुत्थी को सुलझा ते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी व सहयोगी को गिरफ्तार किया है। लुण्ड्रा मैं हुए महिला के कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए SP ने प्रेस वार्ता की, इस दौरान जिले के एसपी ने बताया बीते एक जून को लुण्ड्रा थाने को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेमरपारा में रहने वाली 30 वर्षिय महिला सुषमा पैकरा का शव घर मे मिला था, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी, वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी।

महिला की हत्या की गुत्थी का मामला वर्तमान समय तक पेंटिंग रहने पर रेंज आईजी के निर्देश पर सरगुजा एसपी के द्वारा मामले की जांच को पुनः शुरू किया गया। पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। फिर जांच अधिकारियों को मृतिका का मोबाइल फोन गायब मिला, जिसे खोजने हेतु साइबर सेल सरगुजा के माध्यम से सर्विलांस में रखा गया था, इसी दौरान पुलिस मुख्य संदेही मृतिका के प्रेमी अमित सिंह पर नजर रखे हुए थे, इसी बीच पुलिस को साइबर सेल से जानकारी प्राप्त हुई की ग्राम लुण्ड्रा एक व्यक्ति दिनेश भुईहर के द्वारा मृतिका का मोबाइल इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।


पूछताछ में आरोपी ने किया हत्या का खुलासा

कड़ाई से पूछताछ के बाद दिनेश ने बताया कि अमित सिंह का मृतिका सुषमा के साथ अवैध संबंध था और मृतिका सुषमा अमित सिंह पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। जिस कारण अमित सिंह के द्वारा प्रेमिका सुषमा को रास्ते से हटाने सुनियोजित तरीके से रणनीति के तहत अमित सिंह व सहयोगी दिनेश दिनेश ने मिलकर सुषमा की मुंह और गला दबाकर हत्या की, इसके बाद मुख्य आरोपी अमित सिंह ने दिनेश को को एक लाख रु देने का लालच भी दिया था, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश कर दिया है, जिले के एसपी के द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने मिलेगी पूरी टीम को 5 हजार रु नगद इनाम देने की घोषणा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed