तालाब में तैरते मिली तीन मासूमों की लाश, घर से हो गए थे लापता, हत्या की आशंका
सुबह जब लोग निस्तारी के लिए तालाब के पास पहुंचे, तो एक साथ तीन बच्चों की लाशें देखकर लोग हक्का—बक्का रह गए।
सुबह जब लोग निस्तारी के लिए तालाब के पास पहुंचे, तो एक साथ तीन बच्चों की लाशें देखकर लोग हक्का—बक्का रह गए। इलाके में फैली सनसनी के बीच पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तीनों बच्चों की लाश को तालाब से बाहर निकलवाया और उनकी शिनाख्ती का प्रयास शुरु हुआ, तो चीख—पुकार मच गई। पूरा मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर जिलान्तर्गत भुरिया खजुरिया गांव का है।
शाजापुर जिले के कालापीपल थाना इलाके के भुरिया खजुरिया गांव में तालाब के अंदर तीन बच्चों के शव मिलने से गांव में शोक छा गया है। तीनों बच्चे अलग-अलग परिवारों के हैं, जो शनिवार से लापता थे। इनके नाम नैतिक पिता रामबाबू उम्र 9 वर्ष, अभिषेक पिता अमरसिंह बागरी उम्र 13 वर्ष, अभिषेक पिता आत्माराम उम्र 10 वर्ष हैं।
पुलिस ने तीनों के शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्चों के कपड़े और जूते-चप्पल तालाब की पाल पर पड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे और पानी में डूब गए। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही घटना की वजह साफ हो पाएगी।