रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली और यूपी दौरे से रायपुर लौट आए है.
रायपुर।सीएम भूपेश बघेल दिल्ली और यूपी दौरे से रायपुर लौट आए है. इस दौरान उन्होंने माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छग सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मुलाकात हुई.
सीएम भूपेश बघेल ने उसना चावल और बारदाना को लेकर कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध नहीं कराई थी. इस साल भी बारदाना नहीं के बराबर मिला है. उसना चावल के लिए कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. जानबूझकर छत्तीसगढ़ के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस साल कोरोना काल में ज़्यादा उद्योग बंद नहीं रहा है, फिर भी बारदाना उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. मंडी पहुंच रहे गीला धान को लेकर कहा कि किसान गीला धान लेकर ना आएं, उसको सूखा कर दें. गीला धान कौन ख़रीदता है, सरकार यदि गीला धान ख़रीद भी लेती है, तो वो ख़राब हो जाएगा