Bharatmala Project में हुआ है बड़ा भ्रष्टाचार, केंद्रीय जांच एजेंसी करें मामले की जांच: BJP
रायपुर: केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़े बंदरबांट का कांग्रेस पर आरोप लगाया है.
रायपुर: केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़े बंदरबांट का कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने मुआवजे के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी नेता यही नहीं थमे, उन्होंने कहा कि अधिकारियों और भूमाफिया की मिलीभगत से इस प्रोजेक्ट में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
मांगबीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने 18 गुना ज्यादा मुआवजा तय किया. 53 एकड़ शासकीय जमीन को लोगों के निजी जमीन बताकर मुआवजा देने का आरोप है. बीजेपी के मुताबिक लगभग 250 एकड़ जमीन को इसके जरिये मुआवजा मिला है. इस पूरे मामले में बीजेपी ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. बसना, पिथौरा और महासमुंद में किसानों का खाता खुलवाया गया है जो जांच का विषय है.
इसी के साथ बीजेपी ने केंद्र सरकार के पैसों का बंदरबांट किये जाने का कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस मामले में राज्यपाल और केंद्रीय परिवहन मंत्री से शिकायत करेंगे. भारतमाला प्रोजेक्ट में अभनपुर तहसील में 880 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा गया था. जिस पर बीजेपी ने अब सवाल खड़े किए हैं और इसे बड़ा भ्रष्टाचार बताया है. बसना, पिथौरा और महासमुंद में किसानों का खाता खुलवाया गया है जो जांच का विषय है