December 25, 2024

हाथरस में हुई गैंगरेप व हत्या को लेकर छ.ग. में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

0
हाथरस में हुई गैंगरेप व हत्या को लेकर छ.ग. में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में आज बनी रणनीति

रायपुर /उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप एवं हत्या को लेकर पूरे प्रदेश भर में तीव्र भर्त्सना हो रही है, वहीं देशवासी एक स्वर में आक्रोश व्यक्त करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार को भंग कर पीड़िता को न्याय दिलाने छ.ग. में भी ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर पर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा ।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज राजीव भवन में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया गया । तय कार्यक्रम अनुसार 5 अक्टूबर को छ.ग. के समस्त ब्लाकों में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार व एसडीएम. के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा । उसी तरह 6 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 28 जिलों में तथा 7 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के माध्यम से महामहिम राष्टपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
आज की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि दलित समाज की बेटी स्व. मनीषा बाल्मिकी की बलात्कार के बाद अपराधियों द्वारा जघन्य व क्रूरतम अपराध कर हत्या कर दी गई । जिसे लेकर छत्तीसगढ़ वासियों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है । इस घटना की हम घोर निंदा करते हैं । आज उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, ऐसी सरकार को तत्काल भंग किया जाये । इस जघन्य घटना को लेकर छ.ग. के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपाईयों के मुंह में ताले लग गये हैं । बाकी समय बयान देने वाले भाजपाई आज घर में दुबक कर बैठ गये हैं ।
कार्यक्रम को प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश बलात्कारियों का राज्य बन गया है । जहां माँ, बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है । उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र व संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है , जिसे देशवासी देख रहे हैं । ऐसी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है ।
बैठक को गुरुघासी दास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे, श्रीमती शकुन डहरिया, सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति एवं प्रभारी समस्त विभाग एवं प्रदेश महिला कांग्रेस, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चन्द्रशेखर शुक्ला, संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी, निर्मल कोसरे, सुन्दरलाल जोगी, सुनील बांधे आदि ने भी संबोधित किया । इस पूरे बैठक में अलखराम चतुर्वेदानी, एस.पप्पू बघेल, मनोज बंजारे, संजय सोनी, राजकुमार अंचल, जीतू बारले, गोरेलाल बर्मन, घनश्याम मनहर, टिकेन्द्र बघेल, मनीष कोसरिया, आरके पाटले, रुपलाल कोसरे, रेखचंद कोसले, प्रकाश मारकंडे, पंकज बांधव, लोकमनी कोसले, प्रकाश जगत, पप्पू बंजारे, झग्गर सूर्यवंशी, शिवचरण बघेल, अशोक सूर्यवंशी, अंजोरदास बंजारे, शेषराज हरबंश, पुष्पा पाटले, अनिता भतपहरी, इन्दु डहरिया, याचना भतपहरी, चमेली रात्रे, किरण भारती अनंत, राजेश्वरी चांदने, धनेश्वरी डांडे, बिंदिया रात्रे, अनिता गुरुपंच, जमुनावती बंजारा, उमादेवी खरे, आशा चौहान सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed