मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के नए वैरिएंट, ‘ओमिक्रान’ को लेकर कही यह जरुरी बड़ी बात
देश और दुनिया आज भी कोरोना महामारी से पूरी तरह उबर नहीं पाई है।
रायपुर। देश और दुनिया आज भी कोरोना महामारी से पूरी तरह उबर नहीं पाई है। दुनिया के कई देशों में दूसरी लहर के बाद डेल्टा वैरियंट का कहर अब भी जारी है, जिससे निजात पाने के लिए लॉक डाउन जैसे सख्त कदम अब भी उठाए जा रहे हैं।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका से कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ की पहचान होने के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। साउथ अफ्रीका के अलावा यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, इटली, बेल्जियम, बोत्सवाना, हांगकांग और इजराइल में भी इस वैरिएंट की पहचान हुई है। इस वैरिएंट के सामने आने के बाद दुनिया के कई देशों ने दक्षिणी अफ्रीका से आने-जाने यात्रियों पर रोक लगा दी है।
भारत के बैंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में 77 बच्चों के एक साथ कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, हालांकि वैरियंट को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। वहीं कर्नाटक के दूसरे शहर और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए देश में चिंता स्वाभाविक है।
इन तमाम बातों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि नया वैरिएंट अपनी रफ्तार पकड़े, इससे पहले उन सभी देशों से आवाजाही बंद करने का निर्णय ले, जहां पर ‘ओमिक्रान’ ने दस्तक दे दी है।