सूबे में 100 फीसदी खुलेंगे स्कूल आदेश ज़ारी…ज़ारी रहेगा कोविड प्रोटोकॉल
छत्तीसगढ़ में अब 100 फीसदी उपस्तिथि के साथ स्कूल खोले जाएंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब 100 फीसदी उपस्तिथि के साथ स्कूल खोले जाएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश ज़ारी कर दिया है। वही स्कूल के भीतर होने वाली अन्य गतिविधियों को भी कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू करने के लिए भी निर्णय लिया जा सकता है।
ज़ारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सभी स्कूलों की कक्षाएँ सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही साथ स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालने करने के निर्देश भी इस आदेश में जारी किए गए है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट कि बैठक में राज्य सरकार ने प्रदेश भर के प्राइवेट ओर सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था। जिसके तहत आज स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।