अभिनेत्री अर्चना गौतम, कांग्रेस में शामिल हुई, सीएम भूपेश बघेल रहे मौजूद…..
तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम कांग्रेस में शामिल हुई है.
लखनऊ – तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम कांग्रेस में शामिल हुई है. इस दौरान छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे. बता दें कि अर्चना गौतम एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और मॉडल है।
अर्चना गौतम उन अभिनेत्रियो में से एक हैं जिन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिता के खिताब जीते है। 2014 में अर्चना ने मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीता और 2018 में उन्होंने तीन खिताब मिस बिकिनी इंडिया, मिस कुओमो इंडिया, मिस टैलेंट जीते है। अर्चना ने फिल्मो में अपने अभिनय करियर की सुरुआत 2015 में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में गांव की गौरी का कैमियो का अभिनय किया।