नक्सलियों की कायराना करतूत, करमरी सरपंच की बेरहमी से हत्या, JCB मशीन को लगा दी आग
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। यहां सड़क निर्माण के विरोध में खूनी वारदात को अंजाम देते हुए सरपंच की हत्या कर दी है। वहीं निर्माण में लगी 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।
घटना कुकराझोर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच बिजु सलाम की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद PMGY के तहत चल रहे सड़क निर्माण को प्रभावित करने 1 जेसीबी मशीन को जला दिया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण काम को बंद करने की सख्त चेतावनी भी दी।है वही इस पूरी घटना के बाद पूरे गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच का शव बरामद कर लिया है।