एसपी भोजराज पटेल ने आज टीआई समेत कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।
कोरबा। एसपी भोजराज पटेल ने आज टीआई समेत कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश में विवेक शर्मा को पाली थानेदार बनाया गया है। जबकि राजेश जांगड़े को दर्री से करतला थाना का प्रभार सौंपा गया है। वही दर्री , करतला , कोरबा , पाली , बांकी मोंगरा सहित कई टीआई बदले गए है।