सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG का एक जवान घायल, फायरिंग में नक्सलियों को भी नुकसान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिले के जंगलों में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में डीआरजी (DRG) का एक जवान घायल बताया जा रहा है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना स्थल के लिए बीजापुर से बैकअप पार्टी को भी रवाना किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मद्देड़ के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों के बड़े लीडर मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह DRG के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जब जवान जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी.