गीतांजलि एक्सप्रेस में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस में लोगों की बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली।
राजनांदगांव। मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस में लोगों की बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली। मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में राजनांदगांव स्टेशन में शव को उतारा गया।
युवक की मौत कब और कैसे हुई फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
फ़िलहाल रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई हैं।