खाद्य विभाग के OSD बनाए गए मोहम्मद कैसर अब्दुलहक़, आदेश जारी
दिसंबर माह से शुरू होने वाले धान खरीदी हेतु बारदाना क्रय, वितरण, केन्द्रीय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से नियमित समन्वय तथा आवश्यक समन्वय की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रायपुर।दिसंबर माह से शुरू होने वाले धान खरीदी हेतु बारदाना क्रय, वितरण, केन्द्रीय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से नियमित समन्वय तथा आवश्यक समन्वय की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नवा रायपुर के महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि मोहम्मद कैसर अब्दुलहक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव तथा महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) पर बने रहेंगे मोहम्मद कैसर अब्दुलहक द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग के सचिव, जूट कमिश्नर भारत सरकार, प्रबंध संचालक मार्कफेड, रजिस्ट्रार, सहकारी समिति एवं अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे