December 25, 2024

छत्तीसगढ़ आ रहे गुजरात के राज्यपाल, दुर्ग में 3 दिन और रायपुर में 1 दिन का कार्यक्रम, राज्यपाल अनुसुइया उइके से करेंगे मुलाकात

0

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत 27 से 30 नवंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

gMcpAvW_400x400ि

रायपुर।गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत 27 से 30 नवंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे दुर्ग-भिलाई के अलावा धौराभाठा धमधा का भी भ्रमण करेंगे। वे 27 नवंबर को शाम साढ़े 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से भिलाई के लिए रवाना होंगे। शाम 6.45 बजे वे भिलाई पहुंचेंगे।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत इसके बाद आरक्षित समय में आराम करेंगे। 28 नवंबर को सुबह 8 से 9 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। सुबह 9 बजे वे कार द्वारा राज्यपाल जेएस फार्म धौराभाठा जाएंगे। जहां से दोपहर 1 बजे लौटकर अन्नतया ग्रीन शिवनाथ नदी दुर्ग पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे के बाद का समय आरक्षित रहेगा। सोमवार 29 नवंबर को सुबह 10 बजे कार द्वारा राज्यपाल इस्पात भवन पहुंचेंगे। सुबह 10.10 से दोपहर 1 बजे तक इस्पात भवन का विजिट करेंगे। इसके बाद वहां से प्रस्थान कर वे दोपहर 1.10 बजे भिलाई निवास पहुंचेंगे। यहां वे लोगों से बात करेंगे।


राज्यपाल अनुसुइया उइके से करेंगे मुलाकात

इसके बाद राज्यपाल भिलाई स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर के साथ मल्टीपर्पस हाल भिलाई निवास में चर्चा करेंगे। 30 नवंबर को सुबह 10.30 बजे वे भिलाई से रवाना होकर राजभवन रायपुर जाएंगे। जहां छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे रायपुर में आयोजित अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। गुजरात के राज्यपाल का पहली बार दुर्ग जिले में आगमन हो रहा है। वे इस दौरान स्थानीय कला और संस्कृति से भी अवगत होंगे। गुजराती समाज के प्रतिनिधि मंडल से भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed