स्वच्छ भारत मिशन: शहरी निकायों में माना कैंप का उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्वच्छता पुरस्कार लेने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों स्वच्छता अवार्ड मिला है। ये पुरस्कार उन्हें छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में रखने के चलते दिया गया है।
आपको बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति ये पुरस्कार सीएम भूपेश बघेल को सौंपा है।
छत्तीसगढ़ को न केवल राज्य के रूप में बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। पुरुस्कृत होने वाले निकायों में रायपुर स्थित माना कैम्प सहित 61 शहरी निकायों का नाम शामिल हैं। इस सम्मान को प्राप्त करने नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव एवं नगर पंचायत माना कैंप के मुख्य नगरपालिका अधिकारी जसदेव सिंह बाबरा नई दिल्ली के कार्यक्रम में पहुँचे थे।