शीतकालीन सत्र में शामिल होने वैक्सीन की दोनों डोज़ अनिवार्य
विधानसभा (VIDHANSABHA) के शीतकालीन सत्र के लिए सभी विधायकों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने होंगे।
रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सभी विधायकों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि विधायकों को हमें संतुष्ट करना होगा कि उन्होंने दोनों डोज़ लगवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से हमने राय ले ली है, जानकारी भी ले ली है सभी विधायकों ने दोनों डोज़ लगवा लिए हैं। ऐसा कोई विधायक नहीं है जिसने दोनों डोज़ नहीं लगवाए हैं।