December 25, 2024

कृषि कानून की वापसी पर, मुख्यमंत्री ने दिया यह बड़ा बयान, बोले पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 14 माह पहले लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का साहस दिखाया।

CM-Bhupesh-Baghel-Video-Confrenss

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 14 माह पहले लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का साहस दिखाया। उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखकर लाया गया था, लेकिन किसानों को समझाने का प्रयास विफल साबित हो गया, इसलिए इन तीनों ही कानूनों को उनकी सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए इस घोषणा को लेकर देशभर से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग—अलग टिप्पणियां सामने आ रही हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘यह अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।’ वहीं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई के समक्ष अपना सार्वजनिक बयान जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ‘देश के किसान जीते हैं और नरेंद्र मोदी का अंहकार हारा है। भाजपा नेताओं द्वारा किसानों को कभी ठग, अंहकारी, कभी चीनी, पाकिस्तानी समर्थक क्या-क्या उनके लिए नहीं कहा गया।प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं को देश और किसानों से माफी मांगनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *