पीएल पुनिया का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, राजीव भवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
रायपुर।कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएल पुलिया आज दोपहर 12.45 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद रायपुर के प्रदेश कांग्रेस राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पत्रकारवार्ता में प्रभारी पीएल पुनिया के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार मंहगाई को लेकर केंद्र में बैठी मोदी सरकार को घेरेंगे। महंगाई को लेकर कांग्रेस 28 जिलों में पत्रकारवार्ताएं लेगी देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुये दाम, खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल, सब्जियों, अनाज, दालों, दैनिक वस्तुओं की बेतहाशा मूल्य में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश के पुपूरे 28 जिलों में पत्रकारवार्ता लेकर समाचार माध्यमों के जरिये जनता में महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलायेगी। यह पत्रकारवार्ता 18 नवंबर से 22 नवंबर के मध्य आयोजित की जायेगी।
इस बीच प्रभारी पीएल पुनिया अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 19 नवंबर सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ करेंगे बैठक। इसके बाद रायपुर में आयोजित पंचायत राज सम्मेलन में शामिल होंगे। 20 नवंबर को सुबह 9 बजे फिर रायपुर के सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ करेंगे बैठक। बैठा के बाद सुबह 11.30 बजे रायपुर ससे दिल्ली के लिये रवाना होंगे।