राजिम मंडी के पीछे मिली युवक की लाश, मृतक मानसिक रूप था बीमार
जिले के राजिम ब्लॉक स्थित मंडी के पीछे सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।
राजिम।जिले के राजिम ब्लॉक स्थित मंडी के पीछे सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। मृतक युवक की पहचान पुलिस ने राजिम के नावाडीह निवासी नोहर साहू पिता गोविंद साहू उम्र 29 वर्ष के रूप में की गई है। बताया जा रहा है पिछले कुछ समय से नोहर साहू मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। युवक के परिजनों की घटना की सूचना दे दी गई है।
थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि मंडी के पीछे लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गयी है। मृतक युवक मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है। बहरहाल युवक के मौत के कारणों का पता नही चल पाया है, पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।