December 23, 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने गए टेस्ट कप्तान जो रूट

0
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने गए टेस्ट कप्तान जो रूट

लंदन
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है लेकिन तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जो रूट () का चयन नहीं हुआ है।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और मार्क वुड (Mark Wood) को शुक्रवार से रोज बाउल में शुरू हो रही सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया। रूट और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है जिसमें विश्व कप विजेता बटलर, आर्चर और वुड भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज सैम करन को भी इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली दोनों टीमों में जगह दी गई है। बेन स्टोक्स को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पिता की बीमारी के बाद न्यूजीलैंड गया था।

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के कारण तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज की टीम में नहीं है लेकिन वह 11 सितंबर से शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते है। इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, ‘हम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए टीम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है।’

इंग्लैंड टी20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम कुरेन, जो डेनली, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड।

इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed