निर्दोष लोगों को जेल से बाहर निकालने की मांग,बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा हिंसा मामले में रखी अपनी बात
राजधानी रायपुर में आज यानी गुरूवार को स्थित एकात्म परिसर में भाजपा के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
रायपुर।राजधानी रायपुर में आज यानी गुरूवार को स्थित एकात्म परिसर में भाजपा के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता का प्रमुख मुद्दा कवर्धा हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्यवाई रहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सांसद संतोष पाण्डेय, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा व कवर्धा मामले मे आरोपी बनाए गए र्दुर्गेश देवांगन उपस्थित रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार के दबाव में पुलिस की एकतरफा कार्यवाई की बात कही। बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कवर्धा में जो साम्प्रदायिक हिंसा कांड हुआ उससे प्रदेश जल रहा है और इसके बाद दुर्गेश देवांगन पर लगा सरकारी काम मे बाधा का आरोप सरकार के नजरिये को दर्शाता है। किस तरह केवल एक पक्ष को ही टारगेट करके कार्यवाई की जा रही है यह सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है। दुर्गेश को निर्दोष बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में दुर्गेश का स्वागत किया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ अग्रवाल ने कहा कि अभी भी इस मामले में कई निर्दोष जेल में हैं। जो लोग निर्दोष है उसको तत्काल जेल से बाहर निकाला जाना चाहिए। आगे बृजमोहन अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सरकार अगर कार्यवाई नहीं करती है तो न्यायालय जाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाई करने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ी जाएगी।